बाल-बाल बचे मनोज तिवारी, तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

10/29/2020 1:46:53 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं के द्वारा ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं। इसी बीच चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी और भाजपा सांसद मनोज तिवारी बाल-बाल बच गए। तकनीकी खराबी के कारण उनका हेलिकॉप्टर 40 मिनट तक आसमान में चक्कर काटता रहा। वहीं अंत में हेलीकॉप्टर की पटना में ही इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।

दरअसल मनोज तिवारी को चुनाव प्रचार के लिए बेतिया जाना था, जिसके लिए वो गुरुवार सुबह पटना से रवाना हुए थे। इसी बीच बेतिया में संपर्क टूटने की वजह से उनका हेलिकॉप्टर नहीं उतर सका। बेतिया में सभा स्थल पर मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर नहीं उतर पाया। हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई, जिस कारण उसका कंट्रोल के लोगों से संपर्क टूट गया और हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं हो सकी।

बता दें कि मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर 40 मिनट तक पटना के आसमान में चक्कर काटता रहा। 40 मिनट तक बिना संपर्क के रहने के बाद हेलीकॉप्टर की पटना में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static