पिता ने बच्चों संग की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, चार की मौत, दो जिंदा बचे,जानिये चौंकाने वाली कहानी

Tuesday, Dec 16, 2025-08:45 AM (IST)

Muzaffarpur Family Suicide: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। सकरा थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में एक पिता ने अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। इस हृदयविदारक घटना में पिता समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों की जान बच गई, जिन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया।

पिता और तीन बेटियों की मौत, दो बच्चों की बची जान

मृतकों की पहचान अमरनाथ राम (36 वर्ष) और उनकी तीन बेटियों अनुराधा कुमारी (13), शिवानी कुमारी (11) और राधिका कुमारी (8) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, अमरनाथ राम ने पहले अपनी बेटियों को फंदे से लटकाया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। इस दौरान दो बच्चों के फंदे टूट गए, जिससे वे किसी तरह खुद को बचाकर वहां से निकलने में सफल रहे।

रात के भोजन के बाद बनाई गई थी आत्महत्या की योजना

ग्रामीणों के मुताबिक, घटना से पहले परिवार ने रात का खाना खाया था। इसके बाद देर रात पिता ने आत्महत्या की योजना को अंजाम दिया। बच्चों को घर में रखी एक ट्रंक पर खड़ा कर फंदे में डाला गया। सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली, तो पूरे गांव में शोक और सन्नाटा छा गया।

कर्ज और आर्थिक संकट से जूझ रहा था परिवार

स्थानीय लोगों ने बताया कि अमरनाथ राम लंबे समय से आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव में थे। पत्नी की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी अकेले उन्हीं पर आ गई थी। हालांकि, उन्हें सरकारी योजनाओं के तहत राशन मिल रहा था, लेकिन दो बच्चों का नाम राशन कार्ड में अभी जुड़ा नहीं था।

पत्नी की मौत के बाद बढ़ा मानसिक तनाव

ग्रामीणों के अनुसार, अमरनाथ राम की पत्नी का निधन करीब डेढ़ साल पहले बीमारी के दौरान इलाज के समय हो गया था। इसके बाद घर चलाने के लिए उन्होंने कर्ज लिया था। हाल के दिनों में कर्ज चुकाने का दबाव बढ़ने से वे मानसिक रूप से बेहद परेशान और अवसाद में रहने लगे थे।

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम जारी

घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

इस संबंध में एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के छह सदस्यों ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। दो बच्चों की हालत स्थिर है। आत्महत्या के पीछे की वजहों की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static