मांझी की नीतीश को सलाह- लॉकडाउन के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को करें सुव्यवस्थित

Saturday, May 29, 2021-10:20 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के प्रमुख जीतनराम मांझी ने राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी लाने का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देते हुए उनकी प्रशंसा की। साथ ही उन्हें लॉकडाउन के बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की सलाह दी।

मांझी ने शनिवार को ट्विटर पर ट्वीट कर कहा,' अपने बेहतर और अद्वितीय कामों से कोरोना के मामलों में कमी लाने के लिए नीतीश कुमार जी को धन्यवाद है। 'उन्होंने कहा कि वैसे लॉकडाउन कोविड का समाधान नहीं है। सही मायने में स्वास्थ्य संकट से निपटना है तो गांवों के उप स्वास्थ्य केंद्रों तक को सुव्यवस्थित करना होगा ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संकटों से निपटा जा सके।

बता दें कि मांझी के साथ शनिवार को ही उनके पटना स्थित आवास पर बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने मुलाकात की। मांझी ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल को बढ़ाए जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी के साथ विमर्श हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static