गंगा नदी का जल लेकर मंदिर जा रहा था शख्स, सामने से काल बनकर आई बाइक, जोरदार टक्कर लगने से मौत, मचा कोहराम
Monday, Jul 28, 2025-11:29 AM (IST)

Road Accident: बिहार में सारण जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां बाइक की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। 50 वर्षीय शख्स जल लेकर मंदिर जा रहा था, इसी दौरान वह हादसे की शिकार हो गया। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
गंगा नदी का जल लेकर पैदल मंदिर जा रहा था शख्स
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के अमनौर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अगुआन गांव निवासी लगन देव राय (50) पहलेजा घाट से गंगा नदी का जल लेकर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के शिल्हौडी मंदिर पैदल ही जा रहा था। इसी दौरान किसी मोटरसाइकिल सवार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में लगन देव राय घायल हो गया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।