VIDEO: बिहार में गंगा नदी का विकराल रूप देखकर डर जाएंगे आप, डीएम विद्यानंद सिंह ने नदी में नाव के परिचालन पर लगाया रोक

Friday, Jul 18, 2025-03:51 PM (IST)

Buxar News: बक्सर में इन दिनों गंगा नदी उफान पर है।  केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर गया है। नदी में बढ़ते पानी से बक्सर जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।  बक्सर, चौसा, सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर प्रखंडों के निचले इलाकों में गंगा नदी का पानी खेतों और खलिहानों तक पहुंच गया है। बक्सर में गंगा नदी के किनारे बने घाटों पर पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। वहीं गांव के लोगों ने भी जब गंगा नदी का विकराल देखा तो वे अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान ले जाने लगे....जिला प्रशासन ने भी किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया है। वहीं गंगा आरती के पुजारी लाल बाबा ने कहा कि बच्चों को गंगा नदी में स्नान नहीं करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static