मक्का से मदीना जा रही बस की टैंकर से भिंड़त, जिंदा जले 42 भारतीय; चिराग पासवान ने जताई शोक संवेदना
Monday, Nov 17, 2025-02:53 PM (IST)
Saudi-Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दरअसल मक्का से मदीना जा रही एक बस सऊदी अरब में डीजल टैंकर से टकरा गई, जिस कारण बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 42 भारतीय लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग उमराह करने के लिए सऊदी अरब आए थे। वहीं इस हृदय विदारक घटना पर चिराग पासवान ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है।
चिराग पासवान ने अपने शोक संवेदना में लिखा,"सऊदी अरब के मदीना में हुए बस हादसे में कई भारतीय नागरिकों की मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। इस दुर्घटना में अपने परिजनों को खोने वाले नागरिकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने का संबल प्रदान करें। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।"

