Bihar Election 2025: "महागठबंधन चुनाव हार रहा", वोट डालने के बाद बोले चिराग पासवान, राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
Thursday, Nov 06, 2025-12:45 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 121 सीट पर मतदान जारी है। कई बड़े दिग्गज नेता वोट डालने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने पहले चरण के तहत मतदान किया।
महागठबंधन चुनाव हार रहा- Chirag Paswan
वोट डालने के बाद चिराग पासवान ने कहा, "...ये एक ऐसा अधिकार है, जो देशवासियों के सर्वोच्च अधिकारों में से एक है। जिसका उपयोग करके आप अपने आने वाले भविष्य के जीवन को बेहतर कर सकते हैं। मैं सभी से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र का ये महापर्व चल रहा है और इसमें हर कोई अपना योगदान जरूर करे।" महागठबंधन पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा, "...महागठबंधन के साथ समस्या ये है कि यह लोग बहाने तलाशने में जितना समय लगाते हैं, उतना समय यदि वे जनता की सेवा करने के लिए करते तो यही बहाने तलाशने की उन्हें जरूरत नहीं पड़ती। महागठबंधन चुनाव हार रहा है... अगर इतना ही सब गलत चल रहा है तो आपको न्यायालय जाना चाहिए। हमारी न्यायिक प्रक्रिया पर आपको भरोसा रखना चाहिए जरूर आपको न्याय मिलेगा अगर ऐसा कुछ गलत हो भी रहा है तो।"
वहीं, चिराग पासवान ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा, "मैं समझ सकता हूं कि एक के बाद एक चुनाव हारते ही जाना, किसी भी नेता और उसकी पार्टी के मनोबल को काफी ज्यादा तोड़ता है और निराश करता है। ऐसे में अपने दल के नेता कार्यकर्ताओं के मनोबल को बनाए रखने के लिए, उन्हें उत्साहित रखने के लिए आपको समय-समय पर कोई शगूफा तो देना होगा। आप कैसे कहेंगे कि हमारे नेतृत्व में कमी है?... यह बयान भी उन्हीं में से एक है। ये कुछ समय तक चलेगा और ये बयान जब ठंडा पड़ जाएगा तो फिर वे(राहुल गांधी) लोग कुछ नया लेकर आएंगे।"

