Lalu Yadav Family Ruckus: लालू परिवार की कलह पर चिराग का बयान वायरल—“एकता टूटे तो घर भी टूट जाता है”
Sunday, Nov 16, 2025-12:53 PM (IST)
Lalu Yadav Family Ruckus: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने के फैसले के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री और लोजपा (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसने इस विवाद को और चर्चा में ला दिया है।
“परिवार जब टूटन से गुजरता है, दर्द बहुत बड़ा होता है”—चिराग का संवेदनशील बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि वह रोहिणी आचार्य के फैसले पर कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि परिवारिक संकट कितना गहरा होता है, इसका अंदाज़ उन्हें अच्छी तरह है। उन्होंने कहा— “हमारे बीच राजनीतिक मतभेद रहे, लेकिन मैंने लालू जी के परिवार को हमेशा अपना परिवार माना है। तेजस्वी, तेज, मीसा दी और रोहिणी—सब मेरे लिए भाई-बहन जैसे रहे हैं। मेरी सिर्फ यही प्रार्थना है कि यह विवाद जल्द खत्म हो।”
चिराग ने जताई चिंता—“घर में एकता हो तो इंसान हर मुश्किल से लड़ लेता है” चिराग पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में RJD जिस स्थिति से गुजर रही है, और उसके साथ परिवार में यह उथल-पुथल, बेहद चुनौतीपूर्ण है।
उन्होंने कहा— “जब घर में कलह होती है, तो बाहर की कठिनाइयाँ और बड़ी लगती हैं। मैं समझ सकता हूँ कि परिवार किस मानसिक दबाव में है।”
रोहिणी ने किसे ठहराया जिम्मेदार? तेजस्वी, संजय यादव और रमीज़ पर लगे आरोप
शनिवार को रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने का ऐलान करते हुए यह भी दावा किया कि तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज़ ने दबाव बनाया, जिसकी वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा— “मैं राजनीति छोड़ रही हूँ और अपने परिवार से भी नाता तोड़ रही हूँ… मुझसे यही करवाया गया है, और सारा दोष मैं खुद पर ले रही हूँ।” अब तक संजय यादव और रमीज़ की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है, और न ही लालू परिवार ने कोई सार्वजनिक बयान दिया है।
RJD की प्रतिक्रिया—“यह परिवार का निजी मामला”
RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह पूरा मुद्दा पारिवारिक विवाद है और इसका जवाब परिवार के लोग या पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही देगा।

