Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: हरसिद्धि सीट से BJP उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान ने डाला वोट, किया बड़ी जीत का दावा
Tuesday, Nov 11, 2025-08:32 AM (IST)
Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार में दूसरे और अंतिम चरण में 122 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। वहीं, बिहार सरकार में मंत्री और हरसिद्धि सीट से भाजपा उम्मीदवार कृष्णनंदन पासवान ने भी परिवार संग मतदान किया। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मतदान से पहले देवताओं को प्रणाम किया। हरसिद्धि के मतदाता मुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। इसलिए, मैं कह सकता हूँ कि मैं 50,000 वोटों के अंतर से जीतूँगा। NDA एक बार फिर बिहार में भारी बहुमत से सरकार बनाएगा।"
बता दें कि दूसरे चरण में 45399 मतदान केंद्र पर तीन करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 136 महिला और 1165 पुरुष प्रत्याशी और एक अन्य समेत कुल 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में बंद कर देंगे। मतदाताओं में एक करोड़ 95 लाख 44 हजार 41 पुरुष, एक करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिला और 943 थर्ड जेंडर शामिल हैं। दूसरे चरण के चुनाव में सबसे अधिक 22 उम्मीदवार चैनपुर, सासाराम और गया टाउन में वहीं लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, सुगौली, त्रिवेणीगंज और बनमंखी में सबसे कम पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।

