Bihar Politics: "हर मुद्दे में खामियां निकालना, EVM को दोष देना...", चिराग पासवान ने महागठबंधन पर साधा निशाना

Saturday, Nov 15, 2025-12:08 PM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने ईवीएम से जुड़े मुद्दों में लगातार खामियां निकालने और अधिकारियों को दोषी ठहराने के लिए विपक्षी महागठबंधन की आलोचना की और कहा कि अगर वे खुद आकलन करने में समय लगाएं तो उन्हें "कुछ बेहतर" हासिल होगा।

'महागठबंधन' को इसकी वजह से बार-बार नुकसान हुआ- Chirag Paswan
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने महागठबंधन पर हमला बोला और कहा, "हर मुद्दे में खामियां निकालना, ईवीएम को दोष देना और अधिकारियों को दोष देना। अगर वे खुद आकलन करने में उतना ही समय लगाते जितना खामियां निकालने में लगाते हैं, तो कांग्रेस और आरजेडी शायद कुछ बेहतर हासिल कर सकते हैं। कोई भी बिहारी मर्यादा से बाहर जाने वाली व्यक्तिगत टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करता। 'महागठबंधन' को इसकी वजह से बार-बार नुकसान हुआ है।"  उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष नेपाल में हुए जनरेशन ज़ी (जनरेशन ज़ी) के विरोध प्रदर्शनों का हवाला देकर "भड़काऊ राजनीति" कर रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, " जो लोग LJP(रामविलास) और JDU के बीच भ्रम फैला रहे थे, सिर्फ झूठी अफवाह और गलत नैरेटिव बनाने की कोशिश थी, यह ऐतिहासिक जीत सभी दलों के ईमानदार समर्थन के बिना हासिल नहीं होती।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static