कोरोना की चपेट में आए मदन मोहन झा, खुद को किया होम आइसोलेट
Saturday, Apr 03, 2021-01:28 PM (IST)

पटनाः बिहार कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधान परिषद के सदस्य मदन मोहन झा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने आज ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। एहतियात के तौर पर उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।
मदन मोहन झा ने अपने करीबी लोगों से भी जांच कराने का आग्रह किया है, जो पिछले दिनों उनके संपर्क में आए थे। झा ने ट्वीट कर लिखा, "मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं।"
उल्लेखनीय है कि मदन मोहन झा ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज यहां के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में पहले ही ले लिया था।