रोहिणी आचार्य की अपील पर संजय झा ने दिया जवाब, कहा-  "इन सभी बातों पर...."

Friday, Dec 12, 2025-05:27 PM (IST)

Bihar News: जदयू सांसद संजय झा (Sanjay Jha) ने शुक्रवार को RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) की चिंताओं का जवाब दिया। झा ने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है, खासकर महिलाओं की, और आचार्य के बयानों पर ध्यान देगी। 

नीतीश कुमार के ट्रैक रिकॉर्ड पर डाली रोशनी
संजय झा ने कहा, "नीतीश कुमार सभी को सुरक्षा देते हैं, खासकर महिलाओं को, और अगर रोहिणी आचार्य ने कहा है, तो सरकार इन सब बातों पर ज़रूर ध्यान देगी..." झा ने बिहार में नीतीश कुमार के ट्रैक रिकॉर्ड पर रोशनी डाली, और महिलाओं के अधिकार और एम्पावरमेंट पर उनके फोकस का जिक्र किया। उन्होंने RJD पर भी हल्का सा तंज कसा, और कहा कि पार्टी के अपने सदस्य घुटन महसूस करते हैं और इसकी पॉलिटिक्स पर सवाल उठाते हैं। नतीजों ने भी साफ दिखा दिया है कि RJD की पॉलिटिक्स कितनी खोखली रही है।

यह भी पढ़ें- "मायका एक सुरक्षित स्थान बने, जहां बेटी बिना किसी डर के...." Rohini Acharya ने CM नीतीश से की ये मांग

झा ने कहा, "हमने कभी किसी परिवार पर पर्सनल कमेंट नहीं किया, लेकिन जब बेटी के अधिकार की बात आती है, तो उस समय बिहार में नीतीश कुमार का काम सबसे अलग दिखता है। संजय झा का यह बयान तब आया, जब RJD चीफ लालू प्रसाद की बेटी, रोहिणी आचार्य ने महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। रोहिणी ने एक्स पर कहा कि लड़कियों को दस हजार की सहायता या साइकिलें बांटना सरकार के नेक इरादे बताता है, लेकिन इससे महिला सशक्तिकरण के रास्ते में आने वाली बाधाएं खत्म नहीं होती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज का यह प्रथम दायित्व है कि बेटियों के समान अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static