RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- यह लोकसभा का चुनाव नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि मुद्दे का चुनाव है

4/9/2024 11:15:03 AM

Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को कहा कि यह लोकसभा का चुनाव नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि मुद्दे का चुनाव है। 

"सांसद ऐसा हो जो आपकी समस्याओं को दूर करे"
तेजस्वी यादव ने गया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव मोदी का नहीं बल्कि मुद्दे का चुनाव है। मुद्दा गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा आदि है। इन मुद्दों पर चुनाव होना चाहिए। सांसद ऐसा होना चाहिए जो आपकी समस्याओं को दूर करें। आपकी आवाज सदन में उठाएं, इसलिए राष्ट्रीय जनता दल ने कुमार सर्वजीत को गया संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया है।

वहीं राजद में शामिल हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ. शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि जिला परिषद के लगभग 40 सदस्य राजद में शामिल हुए हैं, इसके अलावा 30 पंचायत समिति, लगभग 40 मुखिया सहित अन्य सैकड़ों लोग भी राजद में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के आने से लोगों में काफी उत्साह है। यादव के साथ वीआईपी के मुकेश साहनी, एमएलसी रिंकू यादव भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static