पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड में 13 बाद आया फैसला, LJP नेता सहित 14 लोगों को उम्रकैद

9/22/2021 5:35:59 PM

 

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले की एक अदालत ने पत्रकार विकास रंजन हत्याकांड के मामले में 13 वर्षो बाद बुधवार को लोजपा के एक नेता सहित 14 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) राजीव रंजन सहाय ने समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में पत्रकार विकास रंजन की 25 नवम्बर 2008 को हुई हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए सभी आरोपी को भारतीय दंड विधान की धारा 302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा दी। सजायाफ्ता अभियुक्तों में लोजपा के रोसड़ा प्रखंड अध्यक्ष स्वयंवर यादव के अलावा बबलू सिंह, कृष्ण यादव उफर् बड़कू, उमाकांत चौधरी, विधान चन्द्र राय, राजीव रंजन गुड्डू, प्रियरंजन टिन्नू, मनोज चौधरी, महेन्द्र चौधरी, राम उदय राय, राजीव राय, संजीव राय, मोहन यादव और संतोष आनन्द सिंह शामिल है।

बता दें कि साल 2008 में समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में पत्रकार विकास रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे मृत पत्रकार के पिता फूल कांत चौधरी द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध जिले के रोसड़ा थाना मे कांड संख्या-173/08 दर्ज करवाई गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static