Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले Congress में फेरबदल, कृष्णा अल्लावरू से छीनी जिम्मेदारी, मनीष शर्मा को मिली कमान
Thursday, Oct 23, 2025-08:49 PM (IST)
 
            
            Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच Congress High Command ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है। पार्टी ने कृष्णा अल्लावरू को Indian Youth Congress (IYC) के प्रभारी पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब मनीष शर्मा को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। अब कृष्णा अल्लावरू सिर्फ Bihar Congress Incharge की जिम्मेदारी संभालेंगे।
बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस में रणनीतिक बदलाव
कांग्रेस ने गुरुवार शाम प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनीष शर्मा की नियुक्ति को मंजूरी दी है। राजनीतिक हलकों में इसे चुनावी फोकस शिफ्ट के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी चाहती है कि कृष्णा अल्लावरू अब पूरी तरह बिहार के संगठन और गठबंधन समन्वय पर ध्यान केंद्रित करें।
‘White T-Shirt Movement’ से उभरे मनीष शर्मा
नए युवा कांग्रेस प्रभारी मनीष शर्मा फिलहाल कांग्रेस के ‘White T-Shirt Movement’ की कमान संभाल रहे थे।
यह कैंपेन युवाओं को social justice और constitutional values के लिए जोड़ने का प्रयास है।
कहा जा रहा है कि यह बदलाव युवा नेतृत्व को नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से किया गया है।
महागठबंधन में तालमेल के लिए बदलाव जरूरी
बिहार में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे और प्रत्याशियों को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी। हाल ही में अशोक गहलोत के पटना दौरे के बाद हालात सुधरे हैं। माना जा रहा है कि अल्लावरू को सिर्फ बिहार प्रभारी बनाकर कांग्रेस ने गठबंधन प्रबंधन को मजबूत करने का संकेत दिया है।
बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस में नई सियासी चाल
विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम Congress Organization Reshuffle का हिस्सा है। बिहार चुनाव में पार्टी अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में है और मनीष शर्मा को जिम्मेदारी देकर युवा मोर्चा में नई ऊर्जा लाने का प्रयास किया जा रहा है।
 


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            