Bihar: खगड़िया में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते दरोगा धराया
Wednesday, Oct 15, 2025-02:45 PM (IST)

खगड़िया: बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने खगड़िया जिले के मानसी थाना में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते दरोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मानसी थाना के अवर निरीक्षक रोशन कुमार राय को 12,000 रिश्वत लेते दबोचा।
बताया जा रहा है कि रोशन कुमार ने किसी केस का निपटारा करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। ब्यूरो द्वारा परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में रोशन कुमार द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने के बाद कांड अंकित कर एक धावा दल का गठन किया गया। सूत्रों ने बताया कि धावा दल द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त रोशन कुमार को थाने के गेट के पास से ही 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को पूछताछ के बाद पटना निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा। वहीं इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में तहलका मच गया।