Bihar News: अवैध बालू खनन को लेकर सारण SSP की बड़ी कार्रवाई, रिविलगंज थानाध्यक्ष किया निलंबित; 7 दिन में मांगा स्पष्टीकरण

Tuesday, Oct 07, 2025-09:18 AM (IST)

Bihar News: बिहार में सारण जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त रिविलगंज थाना के प्रभारी सुजीत कुमार को निलंबित करते हुए उनसे सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है। 

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष को शिकायत मिल रही थी कि रिविलगंज के थाना प्रभारी बालू के अवैध कारोबार में परिवहन, भंडारण एवं बिक्री के कारोबार की सूचना मिलने पर भी कोई कारर्वाई नहीं कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 से कराने तथा जांच में सत्यता प्रमाणित होने पर थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static