Bihar Election 2025:चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने विधायक पद से दिया इस्तीफा
Thursday, Oct 09, 2025-08:15 AM (IST)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व मंत्री और चेनारी से विधायक मुरारी प्रसाद गौतम (Murari Prasad Gautam) ने बुधवार (8 अक्टूबर) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके भाजपा (BJP) में शामिल होने की अटकलें अब तेज हो गई हैं।
बिहार विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि “रोहतास जिले की चेनारी विधानसभा सीट (Chenari Assembly Seat) विधायक मुरारी प्रसाद गौतम के इस्तीफे के बाद रिक्त हो गई है।”
“कोई खास कारण नहीं, बस इस्तीफा दे दिया” — मुरारी प्रसाद गौतम
इस्तीफे के बाद मीडिया से बातचीत में गौतम ने कहा, “विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के पीछे कोई विशेष कारण नहीं है। मैंने बस इस्तीफा दे दिया है।” हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इसे कांग्रेस से नाराजगी (Congress Dispute) और भाजपा में एंट्री (Joining BJP Before Bihar Polls) की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
महागठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं गौतम
मुरारी प्रसाद गौतम कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे और महागठबंधन सरकार (Mahagathbandhan Government) में मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। लेकिन जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने NDA में वापसी की, तो गौतम भी सत्ता पक्ष के खेमे में बैठने लगे।
इसके बाद कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। फिलहाल उनका अयोग्यता मामला विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के पास लंबित है।
क्या बीजेपी से मिलेगा टिकट?
मुरारी प्रसाद गौतम का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब Bihar Assembly Election 2025 नजदीक हैं। राजनीतिक हलकों में सवाल उठ रहा है कि क्या भाजपा उन्हें चेनारी से टिकट देगी?
सूत्रों के अनुसार, गौतम की सोशल मीडिया प्रोफाइल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तस्वीरें स्पष्ट संकेत दे रही हैं कि वे बीजेपी जॉइन करने के मूड में हैं। भाजपा नेताओं ने इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।