कुख्यात रईस गैंग के घर छापेमारी में AK-47 और सैकड़ों कारतूस बरामद, सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Wednesday, Oct 08, 2025-09:20 PM (IST)

Siwan News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सिवान में पुलिस ने मंगलवार रात एक बड़ी सफलता हासिल की है। सिसवन थाना क्षेत्र के लेबारी गांव में हुई छापेमारी में पुलिस ने AK-47 राइफल, कई पिस्टल, देसी कट्टा और सैकड़ों जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

गुप्त सूचना पर छापेमारी, गांव को चारों ओर से घेरा गया

सिवान के पुलिस अधीक्षक (SP) मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान अवैध हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद एक विशेष टीम गठित कर देर रात लेबारी गांव में छापेमारी की गई।

पुलिस ने गांव को चारों ओर से घेर लिया और संदिग्ध घर की तलाशी ली, जहां से AK-47 और अन्य हथियारों का जखीरा बरामद हुआ।

अयूब रईस गैंग से जुड़ाव की आशंका

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों का संबंध अयूब रईस गैंग से हो सकता है। बरामद हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि यह पता चल सके कि हथियार कहां से लाए गए और किन उद्देश्यों के लिए रखे गए थे।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि यह हथियार किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क या नक्सली संगठन से जुड़े हो सकते हैं।

चुनाव सुरक्षा के मद्देनजर सिवान पुलिस सतर्क

सिवान पुलिस ने इस कार्रवाई को चुनाव सुरक्षा के लिहाज से बड़ी सफलता बताया है। जिले में गश्त और तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया है।

SP मनोज तिवारी ने कहा “चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, हथियारों का प्रदर्शन या अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।

चुनाव से पहले पुलिस का सख्त एक्शन, अपराधियों में मचा डर

सिवान में इस छापेमारी के बाद अपराधी नेटवर्क में भय और खौफ का माहौल है। पुलिस अब जिले के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी लगातार छापेमारी और निगरानी बढ़ा रही है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static