मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा समस्तीपुर का कर्पूरीग्राम रेल स्टेशन, 28 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Thursday, Sep 07, 2023-04:27 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व.कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव स्थित समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मॉडल स्टेशन के रूप मे विकसित किया जाएगा, जिस पर करीब 28 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

नए लुक में स्टेशन भवनों का होगा निर्माण
सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने बुधवार को समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर के साथ यात्री सुविधा से सम्बंधित एक बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस स्टेशन के पुराने भवनों को पूरी तरह से तोड़कर नए लुक मे स्टेशन भवनों का निमार्ण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोनपुर रेल मंडल के इस प्रमुख स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के गाइड लाइन के अनुसार विकसित किया जाएगा। 

जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने बताया कि समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर गुड्स टर्मिनल एवं आरओबी का निर्माण और ट्रेनों के ठहराव समेत यात्री सुविधाओं से संबंधित मांगों पर यहां रेल अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें सकारात्मक बात हुई है। इस बैठक मे सोनपुर रेल मंडल के एडीआरएम समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static