Pehalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले का रोष, बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी आज पूर्ण रूप से बंद

Saturday, Apr 26, 2025-12:36 PM (IST)

Pehalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। आतंकवादियों के इस कायराना हमले से आहत और आक्रोशित पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संघ ने राज्य की सबसे बड़ी दवा मंडी को आज यानी शनिवार बंद रखने का ऐलान किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को बैठक की गई और दवा मंडी को बंद रखने का फैसला लिया गया है। 

इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने इस कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। साथ ही मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई।

पहलगाम हत्याकांड के विरोध में महागठबंधन ने निकाला कैंडल मार्च

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। मंगलवार को हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। पीड़ितों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की ओर से यहां मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। उन्होंने इस नृशंस हमले के दोषियों को ‘‘कड़ी से कड़ी सजा'' दिए जाने की मांग की। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है और इसलिए हम इस पर राजनीति नहीं करना चाहते। (हमले में) जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए महागठबंधन राज्य भर में इसी तरह के मोमबत्ती जुलूस निकाल रहा है।'' उन्होंने आयकर गोलंबर से डाक बंगला चौराहे तक मार्च किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static