जदयू ने बागी नेता ममता देवी समेत 2 और को दिखाया बाहर का रास्ता

10/20/2020 5:25:32 PM

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में सीटों से तालमेल के बाद टिकट कटने से बागी हुए नेताओं के खिलाफ जनता दल यूनाइटेड (JDU) लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को भी उसने ममता देवी और ई. अशोक कुमार सिंह को छह साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया।

जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में आज नालंदा जिले के हरनौत की रहने वाली ममता देवी और ई. अशोक कुमार सिंह को जदयू की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए छह साल के निष्कासित कर दिया है।

इस बार के विधानसभा चुनाव में ममता देवी को उम्मीद थी कि जदयू हरनौत से उन्हें ही उम्मीदवार बनाएगा लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उनकी नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उनके समर्थकों ने पार्टी कार्यालय में हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का दामन थाम लिया और उसके टिकट पर हरनौत से चुनाव लड़ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static