पटना में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्वीर पर जलाभिषेक, 51 बाल ब्राह्मणों ने हनुमान चालीसा का किया पाठ
Thursday, May 11, 2023-10:44 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): एक तरफ बिहार में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री( Dhirendra Krishna Shastri) का विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर पटना के वेद विद्यालय में स्वर्ण क्रांति सेना के अध्यक्ष समेत 51 बाल ब्राह्मणों के द्वारा बाबा के समर्थन में शंखनाद और पूजा का आयोजन किया। इस दौरान बाबा के तस्वीर पर दूध से जलाभिषेक किया गया और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
तरेत पाली मठ में सजने वाला है दिव्य दरबार
बता दें कि बागेश्वर धाम वाले बाबा का दिव्य दरबार पटना शहर से 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में सजने वाला है। तरेत पाली मठ बिहार के प्राचीनतम मठों में एक है। बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कथा कार्यक्रम आगामी 13 मई से 17 मई तक होने वाला है। इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मुख्य कथा वाचक और पुरोहित होंगे। इस आयोजन में प्रतिदिन 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मठ प्रांगण पूरे 600 एकड़ में फैला हुआ है, जिसमें हनुमत कथा प्रवचन के लिए 3 लाख वर्ग फीट में पंडाल बन रहा है।
13 से 17 मई तक होगी हनुमत कथा
वहीं श्रद्धालुओं के रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब हो कि 13 से 17 मई तक हनुमत कथा होगी। इसी बीच 15 मई को दिव्य दरबार का आयोजन होगा, जिसमें बाबा लोगों के नाम की पर्ची निकालेंगे।