तेज रफ्तार का कहरः बाइक सवार ITC कर्मी को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत

Thursday, Dec 01, 2022-04:28 PM (IST)

मुंगेरः बिहार में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। ताजा मामला मुंगेर जिले से सामने आया है, जहां पर बाइक सवार आईटीसी कर्मी को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मामला मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर -मुंगेर मुख्य मार्ग का है। मृतक युवक की पहचान जमलपुर के लक्ष्मणपुर निवासी अनिल मंडल का पुत्र किशन कुमार उर्फ बुलबुल के रूप हुई है। बताया जा रहा है कि किशन कुमार ड्यूटी से घर लौट रहा था। इसी बीच ईंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे आईटीसी कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया पर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि तीन साल पहले मृतक की शादी हुई थी और 8 माह का एक बेटा है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static