CRD पटना पुस्तक मेला में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित किया गया नवाचार एवं तकनीकी प्रदर्शनी स्टॉल
Friday, Dec 06, 2024-10:50 PM (IST)
Patna News: 6 दिसंबर, 2024 को गाँधी मैदान पटना में सीआरडी पटना पुस्तक मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। इस पुस्तक मेले का आयोजन 17 दिसंबर, 2024 तक होगा। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा सीआरडी पटना पुस्तकमेला-2024 में विभागीय स्टॉल का अधिष्ठापन किया गया है। इस स्टॉल को तकनीकी शिक्षा एवं नवाचारों के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों का एक "स्टेट ऑफ आर्ट" केन्द्र के रूप में प्रर्दशित किया गयाहै।
ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्र से पहुँचने वाले छात्र/छात्राओं कोअंतरिक्ष एवं खगोल के क्षेत्र में अभिरूची जगाने हेतु विभाग द्वारामहत्वपूर्ण कदम लिये गये हैं। विभाग द्वारा स्थापित स्टॉल परछात्र/छात्राओं, युवाओं एवं आमजनों को निःशुल्क वर्चुअल 3डी शो के माध्यम से मंगल ग्रह का रोमांचक सैर कराया जायेगा ताकिवे मंगल ग्रह के वातावरण को महसूस कर सकें। यह स्टॉल विभागीयकार्यों / उपलब्धियों को विभिन्न माध्यमों से प्रदर्शित कर रहा है। स्टॉल पर अभियंत्रण एवं डिप्लोमा के छात्र/छात्राओं के द्वारा निर्मितआकर्षक मॉडलों एवं प्रोजेक्ट वर्क का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें मार्स रोवर और अन्य नवीनतम तकनीकी मॉडल शामिल हैं। ये मॉडल आम जनताऔर छात्र-छात्राओं के लिए विशेष आर्कषण का केन्द्र बन रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, विभागीय कार्यों एवं उपलब्धियों को होर्डिंग्स, बैनर, ब्रोशर इत्यादि के माध्यम से जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। विभाग के कार्यों एवं उपलब्धियों पर निर्मित लघु फिल्म भी दिखाई जा रही है। स्टॉल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी स्थापित किया गया है, जहां छात्र अपनी यादगार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। साथ ही, पुस्तक मेले की थीम Tree, Water, Life: Climate Action, Right Now (पेड़, पानी जिंदगी, पर्यावरण सुरक्षा अभी) के अनुरूप स्टॉल को हरे-भरे पौधो से सजाया गया है।