नीतीश कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, बालू घाटों के लिए 8 जिलों जारी होगा नया टेंडर

10/2/2021 5:11:14 PM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला बालू खनन को लेकर लिया गया। दरअसल, बालू घाट बंदोबस्त अवधि में 31 मार्च 2022 तक विस्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के 8 जिले नवादा, अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर जिलों में पुराने बन्दोबस्ती की अवधि का विस्तार होगा. वहीं अन्य 8 जिले पटना, भोजपुर, रोहतास, सारण, औरंगाबाद, गया, जमुई और लखीसराय में बन्दोबस्ती छोड़ चुके एजेंसियों के जगह पर राज्य खनन निगम टेंडर जारी करेगा।

इसके अलावा बैठक में पथ निर्माण विभाग बिहार के दो प्रस्तावों पर मुहर लगी है। रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो गई हैं। वहीं अटल पथ फेज-2 को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में लगभग 12 करोड़ की राशि के भुगतान का निर्णय लिया गया।

बैठक में जिन अन्य बिंदुओं पर मुहर लगी है, वह इस प्रकार हैं-
-बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में 4000 सिपाहियों के रहने के लिए बैरक बनाया जाएगा, जिसके 154 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति की गई है।
-पुराने ऑटो को CNG में बदलने की समय सीमा 31 मार्च 2022 तक बढ़ाई गई।
-गंगा जल उद्वय योजना फेज-1 को समय पर पूरा करने के लिए 366.35 करोड़ रुपए स्वीकृत।
-खाद्य विभाग के लिए गोदामों के निर्माण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी।
-बिहार (पूजा उपरांत मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया) नियमावली 2021 को मिली स्वीकृति।
-ओबीसी और EBC कल्याण विभाग में 446 पदों का सृजन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static