गया में जनसभा के दौरान बोले Tejashwi- जब तक गांव, पंचायत, जिला का विकास नहीं होगा तब तक देश...
Monday, Apr 08, 2024-04:29 PM (IST)
गया: राजद नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "लोग बोलते हैं कि यह देश का चुनाव है, हम उनसे पूछते हैं जब गांव, जिला, राज्य का विकास नहीं होगा तो देश का विकास कैसा होगा। जब तक गांव, पंचायत, जिला का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता।"
वही इससे पहले राजद नेता ने मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा, "नीतीश कुमार कहते थे कि मीडिया पर कब्जा हो गया है, अब क्या हुआ है? हम जब उनके साथ थे तो वे बोलते थे कि ये अच्छा काम कर रहा है। अब उनकी क्या परिस्थिति हो गई है। उन्हें पैर छूना पड़ रहा है।"