आनंद मोहन की रिहाई पर बोली IAS कृष्णैया की पत्नी- हमारे साथ अन्याय हुआ है, ईमानदार अधिकारी को मारने वाला...
Wednesday, Apr 26, 2023-11:20 AM (IST)

हैदराबाद/पटनाः बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन को 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड के मामले में रिहाई मिल गई है। वहीं आनंद मोहन की रिहाई पर आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ अन्याय हुआ है।
"ईमानदार अधिकारी को मारने वाला छूट गया"
उमा देवी ने कहा कि आनंद मोहन को पहले मौत की सजा थी, जिसे उम्रकैद में बदल दिया गया। हमें बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। बिहार में सब जातीय राजनीति है। वह राजपूत है और उसके बाहर आने से उसको राजपूत वोट मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक अपराधी को बाहर लाने की क्या जरूरत है? उमा देवी ने कहा कि ईमानदार अधिकारी को मारने वाला छूट गया, ये बहुत ही गलत फैसला लिया गया है। वो इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं हैं। बता दें कि आनंद मोहन 15 दिनों के लिए सहरसा मंडल कारा से पैरोल पर बाहर आए हैं। आनंद मोहन 6 महीने में तीसरी बार जेल से बाहर आए हुए हैं।
आनंद मोहन समेत 27 कैदी होंगे रिहा
गौरतलब हो कि उम्र कैद की सजा के तहत जेल में 14 वर्ष बीता चुके पूर्व सांसद आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई के लिए बिहार सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, राज्य सरकार ने 10 अप्रैल को मंत्रिमंडल की बैठक में बिहार कारा हस्तक 2012 के नियम में संशोधन कर पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई का रास्ता साफ कर दिया था। संशोधन के बाद अब सरकारी सेवक की हत्या अपवाद की श्रेणी में नहीं गिना जाएगा बल्कि यह साधारण हत्या मानी जाएगी। आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में सजा हुई थी। फिलहाल वह अपने बेटे की सगाई के लिए पैरोल पर जेल से बाहर है।