दहेज में बाइक न मिलने से नाराज पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली

Tuesday, Nov 24, 2020-11:53 AM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि सुपौल नगर परिषद वार्ड 19 के चंदन कुमार की शादी राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास गांव की सीमा देवी के साथ वर्ष 2018 में हुई थी। ससुराल पक्ष से दहेज में एक मोटरसाइकिल देने की बात तय हुई थी लेकिन सीमा के पिता गरीबी के कारण किया गया वादा पूरा नहीं कर सके। इससे नाराज चंदन रविवार रात ससुराल पहुंचा और अपनी सास से मोटरसाइकिल देने की मांग दुहराई। सास ने दामाद से अपनी विवशता बताई। इससे आक्रोशित चंदन अपने पास छुपाकर रखी पिस्तौल निकाली पत्नी सीमा की गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि पत्नि का हत्यारा चंदन अपने ससुराल तीन किलोमीटर दूर जाकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को एक खेत से चंदन का शव बरामद किया है। दोनों शवों को आज पोस्टमॉर्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static