Patna News: नए साल के मौके पर महावीर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 20 हजार किलो नैवेद्यम किया गया तैयार

Monday, Jan 01, 2024-06:04 PM (IST)

पटना(संजीव कुमार): राजधानी पटना में लोगों ने नए साल (New Year 2024) की शुरुआत भगवान की पूजा अर्चना के साथ की। वहीं, पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर में तो भक्तो की भीड़ थी ही, लेकिन मंदिर के बाहर भी भक्त कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

PunjabKesari

लोगों ने कहा कि नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ की अच्छा लग रहा है। बता दें कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए महावीर मंदिर की ओर से भी तमाम व्यवस्थाएं की गई थी। महावीर मंदिर द्वारा 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया गया, इसके लिए दस काउंटर बनाए गए। महावीर मंदिर के उत्तर स्थित प्रवेश द्वार से महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियों से प्रवेश की व्यवस्था की गई थी।

PunjabKesari

बता दें कि पहली जनवरी को अंग्रेजी नववर्ष का पहला दिन होने के कारण बड़ी संख्या में भक्त महावीर मंदिर में अपने आराध्य का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हुए थे। वहीं, भीड़ प्रबंधन के लिए जिला पुलिस बल के 120 जवान तैनात किए गए थे। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए थे। इसके अतिरिक्त महावीर मन्दिर की ओर से 100 निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static