भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, टियागो कार ने दो राहगीरों को मारी टक्कर; एक की मौत

Thursday, Nov 27, 2025-02:02 PM (IST)

Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां सड़क किनारे पैदल चल रहे दो लोगों को टियागो ने रौंद दिया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 6 बजे नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मो. शकील अली और दिलीप यादव सड़क पर पैदल चल रहे थे। इस दौरान बेकाबू टाटा टियागो कार ने उन्हें रौंद दिया। जिससे मो. शकील अली की मौके पर ही मौत हो गई और दिलीप यादव बुरी तरह से घायल हो गया। टाटा टियागो कार चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। वही घायल दिलीप यादव को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।   

इधर सूचना पाकर रंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस टाटा टियागो कार चालक की तलाश कर रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static