पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर बवालः भीड़ के हमले से हवलदार की मौत, एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल

Sunday, Mar 20, 2022-11:07 AM (IST)

 

बेतियाः होली के दिन बिहार के बेतिया में भारी बवाल देखने को मिला। भीड़ ने हवलदार को पीट-पीट कर मार डाला। मामला बलथर थाने का है, जहां पुलिस हिरासत में लिए युवक डीजे संचालक की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। भीड़ की पिटाई से एक हवलदार की मौत हो गई है जबकि करीब 1 दर्जन पुलिसवाले घायल हो गए।

PunjabKesari

दरअसल, पश्चिम चंपारण जिले के बलथर थाना क्षेत्र के आर्यनगर गांव में शनिवार दोपहर होली के दौरान डीजे बजाने के आरोप में हिरासत में लिए गए आर्यनगर निवासी अनिरुद्ध कुमार (40) की मौत हो गई, जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने थाने में आग लगा दी। लोगों ने मैनाटांड़ अंचल निरीक्षक के गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

PunjabKesari

हालांकि अधिकारी पुलिस पिटाई से युवक की मौत की बात को अफवाह बता रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के थाने से अतिरिक्त पुलिस को बुला लिया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static