दर्दनाक हादसाः ट्रेन की चपेट में आने से दादी-पोते की मौत, परिजनों में छाया मातम

Wednesday, Dec 21, 2022-06:35 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पर मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से दादी एवं पोते की मौत हो गई। वहीं इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के नाजिर गंज रेलवे स्टेशन के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नाजिरपुर गांव निवासी (05) आदित्य खेलने के दौरान घर के पास रेल पटरी पर चला गया। इसी बीच ट्रेन से बचाने गई दादी शांति देवी (54) के साथ-साथ पोते की भी कटकर मृत्यु हो गई।

वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ घर के दो लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static