आरा में शख्स को महज खैनी मांगना पड़ा भारी! पड़ोसी ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
3/19/2023 4:15:54 PM

आराः बिहार के भोजपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है, जहां पर तंबाकू खाने के विवाद में एक शख्स को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, घटना आरा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां पर बिहिया थाना क्षेत्र के मझौली गांव के साधु मुसहर का 45 वर्षीय पुत्र महेश मुसहर अपनी बहन के ससुराल जगदीशपुर में आया था। इस दौरान युवक ने शनिवार रात अपने बहनोई के पड़ोसी सहतु मुसहर से खैनी मांगी लेकिन सहतु मुसहर ने खैनी देने से इनकार कर दिया। इसी के चलते युवक और पड़ोसी के बीच बहस होने लगी। इसके बाद देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई।
वहीं सहतु मुसहर और उसके साथियों ने मिलकर युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। बता दें कि युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा मामले की जांच फरार आरोपी का तलाश की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भारत ने लंदन में भारतीय उच्चायोग में झंडा उतारे जाने के प्रयास पर ब्रिटिश राजनयिक को तलब किया

भ्रष्टाचार के आरोपी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को अविलंब बर्खास्त करें नीतीश: सुशील मोदी

आज का पंचांग- 20 मार्च, 2023

Masik Shivratri: आज करें ये काम, मिलेगा मनचाहे साथी का साथ और पराई स्त्री के चंगुल से छुटकारा