​"भारत इतना ताकतवर है कि अगर पाकिस्तान ने हम पर नजर डाली तो वे नहीं रहेगा", मणिशंकर अय्यर के बयान पर भड़के गिरिराज सिंह

5/10/2024 12:00:16 PM

पटनाः पाकिस्तान को लेकर दिए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Mani ​Shankar Aiyar) के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कड़ी प्रतिक्रिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस, मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस को ये दोहरी नीति छोड़ देनी चाहिए, भारत इतना ताकतवर है कि अगर उसने हम पर नजर डाली तो पाकिस्तान नहीं रहेगा। वे फारूक अब्दुल्ला की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस पाकिस्तान की आतंकवादियों की भाषा बोलती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके(पाकिस्तान) पास भी परमाणु बम है। अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे तो वह भारत पर परमाणु बम से हमला करने की सोच सकते हैं। दोनों देशों को बातचीत से ही रास्ता निकालना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static