गयाजी पुलिस ने 24 लाख 4 हजार रुपए की लूट का किया खुलासा, 2 गिरफ्तार
Saturday, Sep 20, 2025-09:59 PM (IST)

गयाजी: गयाजी जिले में 19 सितंबर को हुई शातिर लूट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से 4,24,000/- रुपये लेकर जा रहा था। इसी दौरान बारागंधार मोड़ के पास 5–6 अज्ञात अपराधियों ने स्कॉर्पियो वाहन से उसे रोका, मारपीट की और नकद रुपये छीनकर फरार हो गए।
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गठित टीम के द्वारा छापेमारी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की पहचान की और सतीश सिंह एवं दयानंद कुमार भारती को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पुलिस ने नकद 4,24,000/- रुपये, 2 पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, 1 स्कॉर्पियो (लूट में प्रयुक्त), 1 मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल बरामद किए।
गयाजी पुलिस की इस तेजी और कुशल कार्रवाई से न केवल लूट का मामला सुलझा बल्कि इलाके में कानून और व्यवस्था की मजबूती का संदेश भी गया।