चुनाव प्रचार के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, प्रचार वाहन पलटने से 4 बच्चों की मौत, 5 अन्य घायल

Tuesday, Oct 19, 2021-10:29 AM (IST)

नवादाः बिहार में नवादा जिले में सोमवार को पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया, जहां प्रचार वाहन पलटने से चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बच्चे घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल पसर गया। 

डीजे के कारण वाहन पर चढ़ गए थे बच्चे 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के लेदहा गांव की है। बताया जा रहा है कि जिले के लेदहा पंचायत के एक प्रत्याशी का चुनाव प्रचार का वाहन गांव के समीप पहुंचा, बच्चे उस डीजे प्रचार वाहन पर चढ़ गए। इसके चलते डीजे वाहन असमा कझिया मार्ग पर पलट गई। इस घटना में लेदहा गांव के उपेंद्र यादव के पुत्र सौरभ कुमार, नवल पंडित के पुत्र सचिन कुमार, उदय रावत के पुत्र राजा कुमार और स्वागत पासवान के पुत्र संतोष कुमार की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
PunjabKesari
सूत्रों ने बताया कि घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अकबरपुर में सोमवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static