पूर्व विधायक ने बेेटे की हत्या मामले में दी सफाई... कहा- मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया जा रहा

Monday, Apr 17, 2023-11:58 AM (IST)

 

अरवल(विश्वनाथ प्रताप यादव): राष्ट्रीय जनता दल से अरवल के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह को अपने ही बेटे की हत्या मामले में आरोपित बनाए जाने पर फरार चल रहे आरोपी पिता को औरंगाबाद जिले की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

विधायक ने पहली बार कैमरे के सामने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि पुलिस घटना की निष्पक्ष जांच करे। मेरी लड़ाई पत्नी से है, बेटे से नहीं। कोई भी पिता अपने पुत्र की हत्या नहीं कर सकता। पत्नी ने मुझे साजिश के तहत इस केस में फंसाकर मुझे अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल होने से भी वांछित कर दिया। पत्नी की इस हरकत से मेरे बेटे कुमार गौरव उर्फ दिवाकर कुमार का हत्यारा बच निकलेगा। मैं चाहता हूं कि उसके हत्यारे को पुलिस बेनकाब करे। वह अविवाहित था, गांव की ही एक लड़की के अलावा उसका कई लड़कियों से प्रेम-प्रसंग था। इसके अलावा वह हथियार बनाने में भी माहिर था। पुुलिस को कई बिंदु पर घटना की जांच करनी चाहिए। उसके परिचित ने ही साजिश रच उसकी हत्या की है।

पत्नी मुझे बेवजह बेटे की हत्या मामले में फंसाना चाहतीः पूर्व विधायक
वहीं पूर्व विधायक ने बताया है कि पत्नी के साथ दशकों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। इसी का फायदा उठाकर पत्नी मुझे बेवजह बेटे की हत्या मामले में फंसाना चाहती है। मैं निर्दोष हूं, मैं पुलिस से मांग करता हूं कि पुलिस निष्पक्षता से मामले की जांच करें। उन्होंने कहा कि जो दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

लालू के करीबी विधायक के बेटे की हुई थी हत्या
बता दें कि शुक्रवार की देर रात औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के हिक्षण बिगहा गांव में अपराधियों ने अरवल के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह जो लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते है। उनके 30 वर्षीय बेटे दिवाकर कुमार को 4 गोलियां मारकर अपराधियों ने निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया था। विधायक की पत्नी और दिवाकर की मां उषा शरण ने अपने ही पति समेत कुल 5 लोग विनायक कुमार, सुधांशु कुमार, रौशन कुमार, रवी कुमार, सत्येंद्र महतो के खिलाफ औरंगाबाद के दाऊद नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static