कोहरे का कहर: बिहार से गुजरने वाली 48 ट्रेनें रोक दीं, लाखों यात्री प्रभावित
Friday, Nov 21, 2025-05:10 PM (IST)
Bihar Train Cancel List: पूर्व मध्य रेलवे ने सर्दी के मौसम में छाए घने कोहरे के बीच Safe Train Operation सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दिसंबर की शुरुआत से लेकर मार्च तक कई रूटों पर गाड़ियां या तो बंद रहेंगी या फिर कम फेरे के साथ चलेंगी। यह पूरा फैसला यात्रियों की सुरक्षा को केंद्र में रखकर लिया गया है क्योंकि Fog Season में ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं।
1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक बदलेगा ट्रेन संचालन
रेलवे ने घोषणा की है कि इस अवधि में कुल 48 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इनमें— 24 ट्रेनें पूरी तरह रद्द (Fully Cancelled Trains) 24 ट्रेनों के फेरे कम (Reduced Frequency Trains) कर दिया है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले Train Status Check जरूर करें।
फॉग की मार: कई प्रमुख ट्रेनें हुई बंद
पूर्व मध्य रेलवे के CPRO सरस्वती चंद्रा के अनुसार, कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों को अस्थायी रूप से रोका गया है।
- Chambal Express रद्द
- 12177 हावड़ा–मथुरा चंबल एक्सप्रेस
- 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक
- 12178 मथुरा–हावड़ा चंबल एक्सप्रेस
- 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक
इन ट्रेनों के रद्द होने से Agra–Mathura Route Impact होगा।
बिहार रूट से गुजरने वाली कई गाड़ियां भी ठप
बिहार के यात्रियों पर इसका खास असर पड़ेगा।
- 11123 ग्वालियर–बरौनी एक्सप्रेस
- हर सोमवार और गुरुवार रद्द
- 11124 बरौनी–ग्वालियर एक्सप्रेस
- मंगलवार और शुक्रवार रद्द
Week में 3 दिन बंद रहेंगी ये रेलवे सर्विसेज
- 12988 अजमेर–सियालदह एक्सप्रेस
- 12987 सियालदह–अजमेर एक्सप्रेस
इसके साथ ही— 13019 हावड़ा–काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हर रविवार, 13020 काठगोदाम–हावड़ा हर मंगलवार ये सेवाएं 22 फरवरी तक बंद रहेंगी।
इसके अलावा, 12317 कोलकाता–अमृतसर एक्सप्रेस, 15033 पाटलिपुत्र–लखनऊ एक्सप्रेस, 15079 पाटलिपुत्र–गोरखपुर एक्सप्रेस भी निर्धारित दिनों में नहीं चलेंगी।
लंबी दूरी की कई ट्रेनें भी चयनित दिनों में रद्द
Fog Safety Plan के तहत इन ट्रेनों पर भी असर पड़ेगा—
-
15909/15910 अवध आसाम एक्सप्रेस
-
12505/12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
-
12523/12524 नई दिल्ली–एनजेपी एक्सप्रेस
पूरी तरह बंद रहने वाली ट्रेनें: सबसे ज्यादा असर इन्हीं पर
Fog Alert के चलते निम्न ट्रेनें पूरी तरह ठप रहेंगी—
- 14111/14112 प्रयागराज–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
- 22197/22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई–कोलकाता एक्सप्रेस
- 12327/12328 उपासना एक्सप्रेस
- 14003/14004 मालदा टाउन–नई दिल्ली एक्सप्रेस
- 14523/14524 हरिहर एक्सप्रेस
- 14617/14618 जनसेवा एक्सप्रेस
रेलवे का कहना है कि यह कदम Passenger Safety First नीति के तहत उठाया गया है।

