RJD बोली—बिहार चुनाव में ‘घपला’ हुआ! पोस्टल बैलेट रिजेक्ट कर हमारी जीत रोकी गई!”
Friday, Nov 21, 2025-07:45 AM (IST)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) लगातार चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है। पार्टी का कहना है कि कई सीटों पर विपक्षी उम्मीदवारों को हराने के लिए पोस्टल बैलेट (Postal Ballot Rejection) को जानबूझकर रिजेक्ट किया गया।
आरजेडी ने एक्स पर एक विस्तृत पोस्ट करते हुए दावा किया कि अगर पोस्टल बैलेट की सही गिनती होती, तो तीन अहम सीटों पर महागठबंधन की जीत (Mahagathbandhan Leads) तय थी।
कांटे की सीटों पर RJD का आरोप—“हमारा जीतने वाला वोट रिजेक्ट कर दिया गया”
इस बार कई सीटें बेहद करीबी रहीं।
- संदेश में 27 वोटों से हार
- अगिआंव में 95 वोटों से अंतर
- नबीनगर में 112 वोटों से हार
आरजेडी का कहना है कि इन सीटों पर जिन उम्मीदवारों की हार हुई, उनके मुकाबले रिजेक्ट हुए पोस्टल बैलेट की संख्या ज्यादा (More Rejected Ballots) थी। पार्टी ने दावा किया कि यह “सुनियोजित साजिश” है।
RJD का एक्स पोस्ट—कौन-सी सीट पर कितने बैलेट रिजेक्ट हुए?
RJD द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक—
- नबीनगर: RJD 112 वोट से हारी, लेकिन 132 पोस्टल बैलेट रिजेक्ट
- अगिआंव: CMPIIL उम्मीदवार 95 वोट से हारी, 175 पोस्टल बैलेट रिजेक्ट
- संदेश: RJD 27 वोट से हारी, 360 पोस्टल बैलेट रिजेक्ट
जबरन बेईमानी से हरायी गयी सीटों के झकझोरने वाले आंकडे!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 20, 2025
नबीनगर विधानसभा : 𝟏𝟏𝟐 वोटों से 𝐑𝐉𝐃 हारी, 𝟏𝟑𝟐 पोस्टल वोट रिजेक्ट हुए
अगिआंव विधानसभा: 𝟗𝟓 वोटों से 𝐂𝐌𝐏𝐈𝐋 हारी, 𝟏𝟕𝟓 पोस्टल वोट रिजेक्ट हुए
संदेश विधानसभा: 𝟐𝟕 वोटों से 𝐑𝐉𝐃 हारी, 𝟑𝟔𝟎 पोस्टल वोट…
पार्टी ने इसे “जबरन बेईमानी से हराई गई सीटें (Forced Defeat Claims)” बताया है।
ECI ने आरोपों को फिर किया खारिज—“ईवीएम में पहले से वोट होना असंभव”
आरजेडी और अन्य विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुनाव आयोग (Election Commission of India) पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है। आयोग ने कहा कि—ईवीएम में पहले से वोट पड़े होना तकनीकी रूप से असंभव है। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी (Transparent Process) और सभी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में होती है। चाहे लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव, हर स्तर पर निष्पक्षता का पालन किया जाता है। आयोग ने विपक्षी गठबंधन की ओर से लगाए गए वोट चोरी (Vote Theft Claim) जैसे सभी आरोपों को भी बिना आधार करार दिया था।

