Puja Special Trains 2025: बिहार से लौटने वालों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात!

Saturday, Nov 08, 2025-05:01 AM (IST)

Bihar Train News: बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग के बाद अब राज्य से बड़ी संख्या में प्रवासी अपने कार्यस्थलों की ओर लौटेंगे। बढ़ती भीड़ को देखते हुए Indian Railways ने सीवान (Siwan) और छपरा (Chhapra) से दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के लिए पांच Puja Special Trains चलाने का फैसला किया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।

8 से 14 नवंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

रेलवे प्रशासन ने बताया कि 8 से 14 नवंबर के बीच अलग-अलग तारीखों पर Puja Special Trains संचालित होंगी। भीड़ को देखते हुए जरूरत पड़ने पर और ट्रेनें चलाई जाएंगी। NER CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के बाद ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है, इसलिए समय से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

सीवान से कोलकाता के लिए स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

Train No. 05086 Siwan–Kolkata Unreserved Special कल Thawe होकर रवाना हुई। दूसरी सेवा आज 8 नवंबर को शाम 6:15 बजे Siwan से खुलेगी और अगले दिन 3:00 बजे दोपहर Kolkata पहुंचेगी।

वापसी में Train No. 05085 Kolkata–Siwan Special 8 और 9 नवंबर को शाम 6:00 बजे Kolkata से खुलेगी और अगले दिन 1:45 बजे दोपहर Siwan पहुंचेगी।

छपरा से मुंबई के लिए भी Puja Special Train

Train No. 05089 Chhapra–Lokmanya Tilak Terminus (LTT) Special 8 नवंबर को रात 10:45 बजे छपरा से रवाना होगी। यह ट्रेन Gorakhpur से रात 2:25 बजे होकर गुजरेगी और तीसरे दिन दोपहर 12:00 बजे LTT (Mumbai) पहुंचेगी।

वापसी में Train No. 05090 LTT–Chhapra Special 10 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलेगी और अगले दिन रात 1:45 बजे Chhapra पहुंचेगी।

रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा, वार रूम से होगी लाइव मॉनिटरिंग

गोरखपुर, सीवान और छपरा स्टेशनों पर 24 घंटे अधिकारियों की ड्यूटी रहेगी। हर प्लेटफॉर्म पर CCTV कैमरों से निगरानी होगी और वार रूम से लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। सीनियर अफसर लगातार भीड़ की स्थिति पर नजर रखेंगे और ट्रेनों के संचालन को लेकर निर्देश जारी करेंगे।

जरूरत पर और ट्रेनें चलाने की तैयारी

रेलवे ने साफ किया है कि अगर यात्रियों की संख्या और बढ़ी तो extra Puja Special Trains तुरंत चलाई जाएंगी। यात्रियों को भी सलाह दी गई है कि वे भीड़ से बचने के लिए अग्रिम टिकट बुक करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static