Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले India-Nepal Border सील, ट्रेनें तीन दिन तक रहेंगी बंद
Saturday, Nov 08, 2025-09:39 AM (IST)
Bihar Elections 2025: विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए India-Nepal Border को तीन दिनों (शनिवार से मंगलवार) के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में लोगों के आवागमन पर सख्त पाबंदी रहेगी। इतना ही नहीं, Nepali Train Service को भी अगले 72 घंटे के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की जा सके।
बॉर्डर पर आवागमन पर रोक, निगरानी हुई कड़ी
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, चुनाव अवधि में Border Movement Restriction लागू रहेगा। SSB (Sashastra Seema Bal) और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सीमा के सभी प्रमुख एंट्री पॉइंट्स — जयनगर, लौकहा, सोनबरसा और भिट्ठामोड़ — पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है ताकि किसी तरह की Illegal Activity या Smuggling को रोका जा सके।
एसएसबी ने जिला प्रशासन को लिखा पत्र
मिली जानकारी के अनुसार, SSB की 48वीं बटालियन (जयनगर) ने जिला प्रशासन को पत्र भेजा है, जिसमें चुनाव के दौरान नेपाल रेल सेवा बंद करने की सिफारिश की गई थी।
इसी पत्र के बाद East Central Railway (ECR) ने Nepal Railway Superintendent को आधिकारिक सूचना दी है कि रविवार से मंगलवार तक ट्रेन परिचालन बंद रहेगा।
आज चलेगी आखिरी Nepali Train, बुधवार से होगा पुनः परिचालन
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को जयनगर–जनकपुर–बिजलपुरा रूट पर अंतिम ट्रेन चलेगी। इसके बाद अगले तीन दिनों तक सेवाएं निलंबित रहेंगी। 13 नवंबर (बुधवार) से ट्रेनों का नियमित परिचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। इस रूट पर सामान्य दिनों में तीन फेरे (trips) में ट्रेनें चलती हैं, जो दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही का प्रमुख साधन हैं।
सीमाई चौकियों पर बढ़ी चौकसी, संदिग्ध गतिविधियों पर सख्ती
चुनाव के दौरान Border Surveillance बढ़ा दी गई है। एसएसबी, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार Patrolling कर रही है ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जांच तुरंत की जा सके। सीमाई गांवों के लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी Suspicious Movement की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
नागरिकों से अपील: सतर्क रहें और प्रशासन का सहयोग करें
स्थानीय नागरिकों से कहा गया है कि वे प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा न डालें।
अधिकारियों का कहना है कि जनता का सहयोग ही Peaceful Election का आधार है।

