रातोंरात सोशल मीडिया पर छाई नीली साड़ी वाली महिला, जानिए कौन हैं यह खूबसूरत लेडी और क्यों कर रही हैं ट्रेंड?
Tuesday, Nov 11, 2025-04:44 PM (IST)
woman in blue saree goes viral : इंटरनेट पर कब कौन वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है। हाल ही में सोशल मीडिया पर नीली साड़ी वाली महिला की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। लोग यह जानने को बेताब हैं कि आखिर यह खूबसूरत महिला कौन है, जो इंटरनेट पर छाई हुई हैं और क्यों ट्रेंड कर रही हैं।
आखिर कौन हैं नीली साड़ी वाली यह महिला? ।। Blue Saree Woman
एक्स (X), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह तस्वीर लगातार शेयर की जा रही है। यूजर्स लगातार पूछ रहे हैं- “आखिर यह नीली साड़ी वाली महिला कौन हैं?” खोजबीन के बाद पता चला कि तस्वीर में दिख रहीं महिला कोई और नहीं बल्कि मराठी अभिनेत्री गिरिजा ओक गोडबोले (Girija Oak Godbole) हैं। गिरिजा ने मराठी, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। गिरिजा को हिंदी फिल्मों ‘तारे ज़मीन पर’ और ‘शोर इन द सिटी’ में उनके शानदार अभिनय के लिए भी सराहा गया था।
क्यों ट्रेंड कर रही हैं गिरिजा ओक? ।। Girija Oak
वायरल पोस्ट्स के मुताबिक, गिरिजा ओक BABES शब्द की वजह से ट्रेंड में आईं। X पर एक यूजर ने लिखा कि गिरिजा “BABES” शब्द को लेकर वायरल हैं। दरअसल, एक शिक्षक ने गलती से “WAVES” की जगह “BABES” कह दिया था। 9 नवंबर को यह पोस्ट की गई थी। इसके बाद गिरिजा का नाम तेजी से ट्रेंड करने लगा और उनकी तस्वीर को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

