पश्चिम चंपारण में गंडक बराज में उफान, दियारा इलाके के 50 गांवों में फैला बाढ़ का पानी

7/14/2020 12:45:03 PM

बगहाः नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण गंडक बराज का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं सोमवार को बराज से तीन लाख चार हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके चलते गंडक दियारा में बसे करीब पचास गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है।

जानकारी के अनुसार, गंडक नदी से लगे ठकराहा प्रखंड के हरख टोला, शिवपुर, धूमनगर, भरपटिया, भितहा प्रखंड के शेख पट्टी, जिगनही, सेमरबारी मधुबनी प्रखंड के चिउरही, सिसही, गदियानी टोला, सोहगी बरवा और पिपरासी प्रखंड के सेमरा लबेदहा, भैसहिया, बलुआ ठोरी, काटी टोला समेत करीब पचास गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।

वहीं गंडक बराज के सभी फाटकों का उठाते हुए बराज को हाईअलर्ट पर रखा गया है। साथ ही प्रखंडों के सभी प्रभावित गांव के लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static