नालंदा में दर्दनाक हादसा, दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 5 लोगों ने गंवाई जान; परिजनों में मचा कोहराम

Friday, Mar 07, 2025-12:06 PM (IST)

Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी।  वहीं इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

हिलसा में बाइक सवार 3 दोस्तों की हुई मौत

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के बाईपास इलाका में गुरूवार की रात बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। बाइक पर सवार तीनों लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिये जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुयी। मृतकों की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के पारथू गांव निवासी रोहित राज (20), दिलशांत कुमार (18) एवं ओमप्रकाश (23) के रूप में की गयी है। 

हरनौत में भी सड़क हादसे में 2 लोगों ने गंवाई जान

सूत्रों ने बताया कि जिले के हरनौत थाना क्षेत्र में गोनावां पुल के समीप गुरूवार की रात ऑटो रिक्शा और कार के बीच हुयी टक्कर में दो लोगों मौत हो गयी। मृतकों की पहचान जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव निवासी राम प्रवेश पासवान (58) एवं पटना जिले के सकसोहरा थाना क्षेत्र निवासी विवेक कुमार (50) के रूप में की गई है। दोनों रिश्ते में साढू लगते हैं। ऑटो रिक्शा पर सवार लोग हरनौत थाना क्षेत्र के बलवापर गांव से शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुयी। दुर्घटना के बाद ऑटो चालक और कार सवार फरार हो गया। 


पुलिस ने शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static