Bhagalpur News: भागलपुर रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट रूम में लगी आग, परिसर में मची अफरा-तफरी

Sunday, Jun 11, 2023-05:17 PM (IST)

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर के कार्यालय से सटे वीआईपी गेस्ट रूम में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद भागलपुर स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। देखते ही देखते वीआईपी लॉज में रखा सभी समान जलकर राख हो गया। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाया। 

बताया जा रहा है कि आग तकरीबन 12:30 लगी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और वीआईपी लॉज पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। उसमें लगे सभी सोफा एसी पंखा जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, सभी गाड़ियों का परिचालन कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया और भागलपुर स्टेशन परिसर से सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया है ताकि किसी तरह की अनहोनी ना घटित हो।

PunjabKesari

वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 1 घंटे के मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static