मामूली सी बात पर छात्राओं पर आगबबूला हुए हेडमास्टर साहब...की ऐसी पिटाई तीनों हुईं बेहोश, ग्रामीणों ने काटा बवाल

Sunday, Apr 27, 2025-11:23 AM (IST)

Bhagalpur Crime News: बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में एक विधालय के प्रधानाध्यापक ने तीन छात्राओं को पीटकर घायल कर दिया। ग्रामीण दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।

सभी अस्पताल में भर्ती
पीरपैंती के पुलिस उपाधीक्षक अर्जुन गुप्ता ने शनिवार को बताया कि इस क्षेत्र के कुजबन्ना गांव स्थित मध्य विधालय में प्रधानाध्यापक नंदकिशोर दास एक मामूली बात पर तीन छात्रा आफरीन खातून, अलिशा खातून और आबीदा खातून पर आग-बबूला हो गए। इसके बाद उन्होंने बेरहमी से तीनों की पिटाई कर दी। बाद में अन्य शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक को पकड़कर वहां से हटाया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायल छात्राओं को पीरपैंती के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गुप्ता ने बताया कि पीरपैंती के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त मध्य विधालय पहुंचकर मामले की जांच की और गुस्साए ग्रामीणों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। ग्रामीण दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कुचबन्न गांव की स्थिति सामान्य है और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर कैंप किए हुए हैं। इस सिलसिले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर से लिखित आवेदन मिलने के बाद दोषी प्रधानाध्यापक,के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static