फिल्मी स्टाइल में एक्सिस बैंक में चोरी, 4 मिनट में साढ़े 16 लाख लूटकर भागे लुटेरे; वारदात CCTV में कैद

Wednesday, Dec 06, 2023-03:55 PM (IST)

आरा: बिहार में भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह पांच अपराधी एक्सिस बैंक की शाखा से करीब साढ़े 16 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।      

एक्सिस बैंक शाखा से साढ़े 16 लाख की लूट
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह लगभग 10:15 बजे एक्सिस बैंक, आरा में हथियार से लैस पांच अपराधी आए और बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद हथियार के बल पर अपराधी काउंटर पर रखे हुए लगभग साढ़े 16 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। सूत्रों ने बताया कि बैंक कर्मियों ने थोड़ी देर बाद पुलिस को किसी फोन से सूचना दी कि अपराधी बैंक के अंदर हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक शाखा को घेर लिया।

PunjabKesari

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस टीम शाखा के अंदर गई और बैंक कर्मियों को कमरे से बाहर निकाला। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि अपराधी बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर काउंटर पर रखे साढ़े 16 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। बदमाशों द्वारा महज 4 मिनट में लूटकांड के घटना को अंजाम दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की फोटो और वीडियो प्राप्त कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static