पूर्णिया में अपराधी बेलगामः बेखौफ बदमाशों ने पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Thursday, Aug 01, 2024-10:16 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्णिया में अपराधियों के मंसूबे सातवें आसमान पर हैं। अभी पुलिस को तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड का मामला सुलझाते बारह घंटे भी नहीं हुए थे कि बेलगाम अपराधियों ने कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव को गोलियों से भून डाला। वहीं अस्पताल की दहलीज पर पहुंचते ही पीड़ित की सांसों की डोर टूट गई।

फोन कर घर के बाहर बुलाया
जानकारी के मुताबिक, मामला कसबा थाना क्षेत्र का है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात किसी ने फोन कर उन्हें घर के बाहर बुलाया। जब वह बाहर गए तो पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने उन पर पीछे से फायरिंग कर दी। गोली उनके सिर के पीछे लगी। बाइक सवार दो अपराधी आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद अवधेश यादव को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अधिकारियों ने पूरे फुटेज को अपने कब्जे में ले तफ्तीश शुरू कर दी हैं। 

बता दें कि कसबा के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के करीबी माने जाते हैं। समाज में उनका बहुत नाम व रुतबा था। वह कसबा नगर परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में उनके चचेरे भाई की पत्नी छाया कुमारी अध्यक्ष हैं। हत्या के पीछे जमीन विवाद को भी बड़ा कारण माना जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static