बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग... एक की मौत, कई अन्य घायल

Wednesday, Sep 14, 2022-11:43 AM (IST)

 

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों की ओर किए गए फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।


PunjabKesari

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि परबरौनी थाना के पास से लेकर बछवारा तक मंगलवार को दिन में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए पांच से अधिक लोगों को गोली मार दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य लोग घायल है । वहीं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि इस तरह की घटना को अंजाम दो बाइक सवार बदमाशों ने जिले में दहशत फैलाने के लिए ऐसा काम किया है, जो अभी मेरे जानकारी में आया है।

PunjabKesari

बता दें कि घटना में एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है और 7 अन्य लोग घायल हैं, जिनका इलाज जिले के विभिन्न निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static